मल्टीमीडिया (Multimedia) –
आपने मल्टीमीडिया शब्द के बारे में तो सुना ही होगा और आप इससे परिचित होंगे अगर आप नहीं जानते कि मल्टीमीडिया शब्द क्या है और इसका क्या अर्थ है तो इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़े | तो चलिए शुरु करते हैं मल्टीमीडिया अंग्रेजी के दो शब्दों से मिलकर बना है जिसमें मल्टी का अर्थ होता है विविध या वहू तथा मीडिया शब्द का अर्थ होता है माध्यम अर्थात दोनों को मिलाकर मल्टीमीडिया शब्द बना है जिसका अर्थ होता है कि मल्टीमीडिया एक ऐसा माध्यम है जिसकी मदद से विभिन्न प्रकार की जानकारी को विभिन्न प्रकार के माध्यमों जैसे की ऑडियो वीडियो ग्राफिक्स एनिमेशन टैक्स आदि का संयोजन करके श्रोताओं और दर्शकों अर्थात ऑडियोंस तक पहुंचाया जाता हैै।
- सामन्य टेक्स्ट ( general text ) – इस प्रकार के टेक्स्ट में जब किसी सामान्य टेक्स्ट एडिटर में कोई फाइल बनाई जाती है तो उसका extension.text होता है और यह फाइल .text फाइल होती है|
- हाइपरटेक्स्ट (Hyper text) – इस प्रकार टेक्स्ट का उपयोग वेब पेज बनाने के लिए किया जाता है तथा इस प्रकार के टेक्स्ट में एचटीएमएल भाषा का उपयोग होता है एचटीएमएल भाषा में बनी फाइल का एक्सटेंशन डॉट एचटीएमएल ( Extension.htm) एचटीएमएल (.html) होता है।
-
डॉक्यूमेंट टेक्स्ट (.doc) – इस प्रकार टेक्स्ट फॉर्मैट्स का उपयोग माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में किया जाता है इस प्रकार टेक्स्ट के उपयोग में विभिन्न प्रकार की फॉर्मैट्स का उपयोग होता है जो इस डॉक्यूमेंट तैयार करने में सहायक होता है लेकिन इसका उपयोग कंप्यूटर प्लेटफार्म पर ही उपलब्ध होता है।
- पोर्टेबल डॉक्यूमेंट फॉर्मेट (.pdf) – इस प्रकार टेक्स्ट में विशेष प्रकार का टेक्स्ट फॉरमैट होता है इसका उपयोग नेटवर्क में होता है इस फॉर्मेट में तैयार किया गया टेक्स्ट इमेज के रूप में होता है |जिससे कोई भी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है |
2. इमेज ( image ) – इसका उपयोग मल्टीमीडिया एप्लीकेशन को आकर्षक बनाने के लिए होता है यह एक विशेष प्रकार की ग्राफिक्स फाइल ( graphics file ) होती है कंप्यूटर या लैपटॉप में इमेज को दो प्रकार से तैयार किया जाता है ।
-
Bitmap image – बिटमैप फाइल को एडिट करने के लिए विशेष प्रकार के सॉफ्टवेयर का उपयोग होता है तथा बिटमैप इमेज में फॉर्मेट की इमेज बनाने में पिक्सेल का उपयोग किया जाता है इस प्रकार की इमेज में पिक्स़ल की संख्या और घनत्व बिटमैप इमेज फाइल के आकार पर निर्भर करती है।
-
Vector image – वेक्टर इमेज का Resolution बिटमैप इमेज की तुलना में अधिक होने के कारण vector image अधिक स्पष्ट होती है वेक्टर इमेज का एक्सटेंशन निम्न प्रकार का होता है.jpg – joint photographic exper group.fxp – kodak flash pix image.psd – Adobe Photoshop.eps – Encapsulated post script
3. Sound साउंड – साउंड मल्टीमीडिया के सभी एलिमेंट में सर्वाधिक महत्वपूर्ण भाग होता है साउंड यूजर को एक मनमोहक presentation का आभास कराता है साउंड का प्रयोग हर उस मीडिया में होता है जिसे हम सुन वा देख सकते हैं।
4. Animation – एनिमेशन एक ऐसी प्रोसेस ( process ) होती है जिसका उपयोग किसी टेक्स्ट इमेज को सजीव या जीवंत रूप में रीप्रजेंट ( Represent) करने के लिए किया जाता है अर्थात चलित इमेज या मूविंग पिक्चर तैयार करने की विधि एनिमेशन कहलाती है आपने youtube पर या कुछ और सोशल मीडिया पर कुछ एसी वीडियो देखी होगी जिनमे आपने इमेज को चलते या घुमते हुए देखा होगा या फिर इसका एक अच्छा उदहारण और है आपने कार्टून तो देखे ही होगे उसमे आपको इमेजेज चलती हुई नजर आती है इस प्रकार की इमेजेज को बनाने में एनीमेशन का उपयोग ही किया जाता है |एनिमेशन दो प्रकार का होता है –
-
2D Animation – यह पिक्सेल पर आधारित होता है इसके द्वारा 2D इमेज को रोटेट करके प्रस्तुत किया जा सकता है इसमें 2D इमेज को कई प्रकार के फ्रेम में बनाया जाता है।
-
3D Animation – 3D एनिमेशन में सबसे पहले 3D ऑब्जेक्ट मॉडल बनाया जाता है 3D एनीमेशन का उपयोग एडवर्टाइजमेंट एवं विभिन्न प्रकार से मनोरंजन के लिए किया जाता है।