छतरपुर जिले में कितनी तहसील है – छतरपुर जिले का परिचय

जिला – छतरपुर ( District – Chhatarpur )

हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपका स्वागत है । आज की इस पोस्ट में हम महाराजा छत्रसाल की नगरी अर्थात छतरपुर जिले के परिचय के बारे में चर्चा करेगे । छतरपुर जिले में कितनी तहसील है और छतरपुर जिले की स्थापना कब हुई तथा छतरपुर जिले का गठन कब हुआ तो चलिए शुरू करते है और जानते है की छतरपुर जिले में कितनी तहसील है –

छतरपुर जिले की तहसील सूची ( chhatarpur tehsil village list )

Chhatarpur jile mein kitni tehsil hai ?
छतरपुर जिले में कितनी तहसील हैं ?

छतरपुर जिले में 11 तहसील हैं जिनके नाम –

  1. बिजावर
  2. छतरपुर
  3. बड़ा मलहरा
  4. बड़ा बक्स्वाहा
  5. घुवारा
  6. गौरिहार
  7. नौगांव
  8. राजनगर
  9. लवकुशनगर
  10. चंदला
  11. महाराजपुर

Chhatarpur jile me kitni tehsil hai

छतरपुर जिले का परिचय

छतरपुर जिले का नामकरण इस क्षेत्र के महान योद्धा महाराजा छत्रसाल के नाम पर रखा गया है। यह जिला पहले विन्ध्य प्रदेश में शामिल था । छतरपुर जिले का गठन 1 नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य के गठन के समय हुआ था । छतरपुर जिला पहले विन्ध्य प्रदेश में शामिल था लेकिन मध्यप्रदेश के गठन के बाद इसे मध्यप्रदेश में शामिल कर लिया गया ।

GPS क्या है ? | GPS full form in Hindi

1 बीघा जमीन पर कितना लोन मिलता है | बीघा क्या होता है

scholarship kya hai | स्कालरशिप के प्रकार और फायदे

बागेश्वर धाम सरकार मध्यप्रदेश

 

छतरपुर जिले में गाँव

छतरपुर जिले में कितने गाँव है ? ( chhatarpur jile me kitne gaon hai )

छतरपुर जिले में 558 ग्राम पंचायतों के अंतर्गत 1192 ग्राम हैं। अर्थात छतरपुर जिले में ग्रामों की संख्या 1192 है ।

छतरपुर जिले में विकासखंड

छतरपुर जिले में कितने विकासखंड है ?

 छतरपुर जिले में विकास खण्डों की कुल संख्या 8 है जिसके अंतर्गत छतरपुर, राजनगर, नौगांव, लौंड़ी, गौरिहार, बिजावर, बड़ामलहरा एवं बक्स्वाहा विकास खण्ड शामिल हैं।

विकास खण्ड –

  1. छतरपुर
  2. राजनगर
  3. नौगांव
  4. लौंड़ी
  5. गौरिहार
  6. बिजावर
  7. बड़ामलहरा एवं
  8. बक्स्वाहा

छतरपुर जिले में विधानसभा

छतरपुर जिले में कितनी विधानसभा है ?

छतरपुर जिले में वर्तमान में 6 विधानसभा क्षेत्र हैं। जिसके अंतर्गत

  1. छतरपुर विधानसभा क्षेत्र
  2. महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र
  3. चंदला
  4. राजनगर
  5. बिजावर
  6. बड़ामलहरा विधानसभा क्षेत्र

FAQ’s

1. छतरपुर जिले में कितने गाँव है ?

छतरपुर जिले में 1192 गाँव ।

2. छतरपुर जिले में कितने विकासखंड है ?

छतरपुर जिले में 8 विकासखंड है ।

3. छतरपुर जिले में कितनी पंचायते है ?

छतरपुर जिले में 558 ग्राम पंचायत है ।

4. छतरपुर जिले में कितनी जनपद पंचायतें है ?

छतरपुर जिले 8 जनपद पंचायतें है ।

5. छतरपुर जिले का क्षेत्रफल कितना है ?

छतरपुर जिले का कुल क्षेत्रफल 8682 वर्ग किलोमीटर है ।

6. छतरपुर जिले में कितने ब्लाक है ?

छतरपुर जिले में 8 ब्लाक है ।

7. छतरपुर जिला कब बना ?

1 नवम्बर 1956 को मध्यप्रदेश राज्य के गठन के समय इसे विन्ध्य प्रदेश से अलग कर मध्यप्रदेश में शामिल किया गया था।

आज आपने क्या सीखा

आशा है की यह जानकरी आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की छतरपुर जिले में कितनी तहसील है और छतरपुर जिले का परिचय के बारे में जान गए होंगे । एसी ही और जानकारी जानने के लिए हमे फॉलो करे ।

3 thoughts on “छतरपुर जिले में कितनी तहसील है – छतरपुर जिले का परिचय”

Leave a Comment