Google Ads or Google AdWords – गूगल एड्स गूगल ऐडसेंस द्वारा चलाई जाने वाली है एक एसी सेवा है जिसकी मदद से आप अपने व्यापार और अन्य छोटे व्यापार को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचा सकते हैं इसके लिए आपको कुछ पैसे लगते हैं। और आप गूगल एड्स की मदद से अपने व्यापार का विज्ञापन इंटरनेट पर कर सकते हैं और इससे आपको ज्यादा फायदा होता है क्योंकि आज के समय में इंटरनेट का प्रयोग अत्यधिक हो रहा है लेकिन अब आप सोच रहे होंगे कि अपने व्यापार और का विज्ञापन इंटरनेट पर कैसे करें | तो चलिए शुरु करते है
Table of Contents
Introduction of Google Ads in Hindi
Google ads ya google adwords क्या है ? ( What is google ads or Google AdWords in Hindi )
Google ads कितने प्रकार के होते है ( How many types of google ads or adwords in Hindi )
- Search Ads
- Display ads
- video ads
- App ads
Google ads के काम करने की विधि बहुत ही आसान है।और इसके लिए गूगल विज्ञापन दाताओं से उनके व्यापार और सेवाओं का विज्ञापन गूगल एड्स से लेता है।
Google Ads account कैसे बनाएं ? ( How to create google Adwords account in Hindi )
FAQ’s
- google ads कितने प्रकार के होते है ?
ans – 4 | google ads चार प्रकार के होते है |
2. google adwords का नाम कब बदला गया था ?
ans – 24 जुलाई 2018 को google adwords का नाम बदलकर google ads रखा गया |
3. google ads की स्थापना कब की गयी थी |
ans – google ads की स्थापना सन 2000 में google द्वारा की गयी थी |