kriya visheshan – हेलो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की क्रिया विशेषण किसे कहते है, जो शब्द क्रिया की विशेषता प्रकट करते हैं, वे क्रियाविशेषण कहलाते हैं। और क्रिया विशेषण कितने प्रकार के होते है तथा क्रिया विशेषण के उदाहरण और परिमाणवाचक विशेषण तथा परिमाणवाचक क्रिया विशेषण में अंतर | तो चलिए शुरू करते है –
For GRAMIN DAK SEVAK (GDS UPDATE ) AND INFO VISIT POST GDS
Table of Contents
क्रिया विशेषण किसे कहते है ? ( kriya visheshan )
kriya visheshan kise kahate hain – जिस शब्द से क्रिया की विशेषता जानी जाती है, अर्थात वे शब्द जो क्रिया की विशेषता का बोध कराते है उसे क्रिया विशेषण कहते है । अथवा जो शब्द क्रिया की विशेषता प्रकट करते हैं, वे क्रियाविशेषण कहलाते हैं। यहाँ, वहाँ, धीरे, जल्दी, अभी, बहुत आदि शब्द क्रिया विशेषण हैं। क्रियाविशेषण के कार्य – विशेषण क्रिया की विशेषता बतलाता है; जैसे वह धीरे से बोलता है। वह जोर से हँसता है। उपर्युक्त वाक्यों में ‘धीरे से’, ‘जोर से’ क्रिया विशेषण है, जो क्रमशः ‘बोलना’ तथा ‘हँसना’ क्रियाओं की विशेषता बतलाते हैं।
क्रिया विशेषण के उदाहरण (kriya visheshan)
- भीतर चलकर बैठो, वही बातचीत करेगे ।
- जहा तुम कल गये थे, में वहा आज जा रहा हु ।
- में ऊपर गया तो वह नीचे चली आई ।
- वह दिन भर सोता है ।
- वह बाहर बैठा है।
- में उसे कहाँ-कहाँ दूढ़ता फिरा ।
- शेर जोर-जोर से दहाड़ रहा था।
- खूब पढ़ो और पर्याप्त सफलता प्राप्त करो ।
- वह मुझसे अधिक दौड़ा ।
- उतना खाओ जितना पचा सको।
- में फिर कभी आऊग़ी।
- राधा प्रतिदिन पढ़ती है ।
- बर्फ निरंतर पढ़ी रही है ।
- वह ध्यान पूर्वक पड़ता है
- वह चुपके चुपके रो रही थी
- राधा अचानक रो पड़ी।
क्रिया विशेषण की परिभाषा (kriya visheshan)
क्रिया विशेषण के भेद – ( kriya visheshan ke bhed )
क्रिया विशेषण के मुख्यतः चार भेद होते है जो निम्न है –
- स्थानवाचक क्रिया-विशेषण
- कालवाचक क्रिया-विशेषण
- रीतिवाचक क्रिया-विशेषण
- परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
स्थानवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते है ?
जो क्रिया विशेषण क्रिया में होने वाले कार्य का स्थान बतलाता है , उसे स्थानवाचक क्रिया विशेषण कहते है जैसे – बहार, भीतर, यंहा, वहा, पास, इस ओर, ऊपर, नीचे आदि। स्थानवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण है ।
स्थानवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण
(क) वह बाहर बैठा है ।
(ख) में उसे कहाँ-कहाँ दूढ़ता फिरा।
(ग) भीतर चलकर बैठो, वही बातचीत करेगे ।
(घ) जहा तुम कल गये थे, में वहा आज जा रहा हु ।
(घ) में ऊपर गया तो वह नीचे चली आई ।
कालवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते है ?
जो क्रिया विशेषण क्रिया के होने वाले कार्य का समय बतलाते है अर्थात जो क्रिया विशेषण क्रिया के समय का बोध कराते है, उन्हें कालवाचक क्रिया विशेषण कहते है ।
कालवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण
(क) वह दिन भर सोता है ।
(ख) में फिर कभी आऊग़ी।
(ग) राधा प्रतिदिन पढ़ती है ।
(घ) बर्फ निरंतर पढ़ी रही है ।
कालवाचक क्रिया विशेषण के भेद –
कालवाचक क्रिया विशेषण मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है –
- समयसूचक
- अवधिसूचक
- बारम्बारता-सम्बन्धी
रीतिवाचक क्रिया विशेषण किसे कहते है ?
जिन क्रिया विशेषणों से क्रिया के संपन्न अर्थात पूर्ण होने की रीति अर्थात ढंग का बोध होता है उन्हें रीतिवाचक क्रिया विशेषण कहते हैं ।
रीतिवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण
- वह ध्यान पूर्वक पड़ता है
- वह चुपके चुपके रो रही थी
- राधा अचानक रो पड़ी
- शेर जोर-जोर से दहाड़ रहा था।
रीतिवाचक क्रिया विशेषण के प्रकार
- प्रकार वाचक
- निश्चय वाचक
- अनिश्चयवाचक
- प्रश्नवाचक
- कारण वाचक
- निषेधवाचक
परिमाण वाचक क्रिया विशेषण किसे कहते है ?
परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के उदाहरण
- खूब पढ़ो और पर्याप्त सफलता प्राप्त करो
- वह मुझसे अधिक दौड़ा
- उतना खाओ जितना पचा सको।
परिमाणवाचक क्रिया विशेषण के भेद –
- न्यूनतावाचक
- अधिकता वाचक
- पर्याप्तता वाचक
- तुलनावाचक
- श्रेणी वाचक
‘परिमाणवाचक विशेषण’ और ‘परिमाणवाचक क्रिया विशेषण’ में अंतर
क्रम | परिमाणवाचक विशेषण | परिमाणवाचक क्रिया विशेषण |
1.
2. 3. 4. |
मेले में बहुत जनता आयी ।
मेरे पास थोडा रुपया बचा है। उसके पास पर्याप्त धन है । वहां काफी लोग बैठे थे । |
व्यक्तियों ने बहुत खाया ।
थोडा व्यायाम भी कर लिया करो । मैंने पर्याप्त पढ़ लिया है । काफी सो चुके, अब उठो । |
FAQ’s
1. kriya visheshan ke kitne bhed hote hain.
1. स्थानवाचक क्रिया-विशेषण 2. कालवाचक क्रिया-विशेषण 3. रीतिवाचक क्रिया-विशेषण 4. परिमाणवाचक क्रिया-विशेषण
2. क्रिया विशेषण किसे कहते है ?
जो शब्द क्रिया की विशेषता प्रकट करते हैं, वे क्रियाविशेषण कहलाते हैं। यहाँ, वहाँ, धीरे, जल्दी, अभी, बहुत आदि शब्द क्रिया विशेषण हैं।
निष्कर्ष –
आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ में आई होगी और अब आप जान गए होंगे की क्रिया विशेषण किसे कहते है, kriya visheshan kise kahate hain और यह कितने प्रकार के होते है । kriya visheshan अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई प्रॉब्लम है तो हमें कमेंट सेक्शन में जरूर बताये हम आपकी मदद जरुर करेगे ।