वाक्य - वाक्य किसे कहते है | वाक्य के भेद, उदाहरण,परिभाषा - shripalblog

वाक्य – वाक्य किसे कहते है | वाक्य के भेद, उदाहरण,परिभाषा

Table of Contents

वाक्य

हेलो दोस्तों नमस्कार ! आज की इस पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण के बारे में जानेगे । वाक्य किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते है तथा वाक्य के भेद कितने होते है । लिखते और बोलते समय स्पस्ट बात कहने की बड़ी आवश्यकत होती हैं, तो चलिए जानते है की वाक्य किसे कहते है –

वाक्य किसे कहते है ?

(vaky kise kahte hai )

पदों के एसे पारस्परिक मेल को , को जिससे पूर्ण अर्थ का बोध हो , वाक्य कहते है अथवा शब्दों के अर्थपूर्ण समूह को वाक्य कहा जाता है ।  वाक्य में भाव प्रकट करने की क्षमता होती है ।  मनुष्य के भावों और अर्थो को भाषा के माध्यम से व्यक्त और स्पस्ट करना ही वाक्य का मुख्य प्रयोजन है ।

vaky kise kahte hai

वाक्य के गुण

वाक्य के तीन प्रमुख गुण होते है –

  1. आकांक्षा – वाक्य के एक पद को सुनकर आगे जानने की जिज्ञासा आकांक्षा है |
  2. योग्यता – अन्वय करने के बाद वाक्य के अर्थबोध में किसी प्रकार की कठिनाई नहीं होती है, उसे योग्यता कहते है |
  3. सन्निधि – योग्यता और आकांक्षा के साथ ही वाक्य के शब्दों में परस्पर सन्निधि आवश्यक है  |

GPS क्या है ? | GPS full form in Hindi

What is internet in Hindi | इन्टरनेट के लाभ, हानि, उपयोग,निबंध

Green Hydrogen kya hai | इससे लाभ एवं हानि क्या है ?

समुच्चय किसे कहते है ? इसकी परिभाषा , प्रकार ( what is Sets in Hindi )

वाक्य के भेद

वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?

वाक्य के भेद : वाक्य के भेद दो प्रकार से किये जाते है –

अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार –

  1. विधानवाचक वाक्य
  2. निषेधवाचक वाक्य
  3. प्रश्नवाचक वाक्य
  4. संकेतवाचक वाक्य
  5. संदेह्वाचक वाक्य
  6. इच्छावाचक वाक्य
  7. आज्ञावाचक वाक्य
  8. विस्मियादिबोधक वाक्य

रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार –

  1. सरल वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्रित वाक्य

अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार

1.अर्थ के आधार पर वाक्य के प्रकार : साधारण रूप से अर्थ के आधार पर वाक्य निम्नलिखित आठ प्रकार के माने गये है

विधानवाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

विधानवाचक वाक्य (Assertive sentence) : जिन वाक्यों में क्रिया  के करने या होने का सामान्य बोध हो, उन्हें विधानवाचक वाक्य कहते है |

उदाहरण : (क) वह प्रतिदिन व्यायाम करती है।  (कार्य का करना)

(ख) सूर्य आग का बड़ा गोला है।  (क्रिया का होना)

निषेधवाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

निषेधवाचक वाक्य (Negative sentence) : जिन वाक्यों में क्रिया के ना करने या ना होने का बोध होता हो , उन्हें निषेधवाचक वाक्य कहा कहा जाता है ।

उदाहरण:  (क) वह प्रतिदिन व्यायाम नहीं करती है । (कार्य का ना होना )

(ख)चन्द्रमा आग का बड़ा गोला नहीं है । (क्रिया का ना होना )

प्रश्नवाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

प्रश्नवाचक वाक्य (Interrogative sentence) : जिन वाक्यों मर प्रश्न किया जाए, उन्हें प्रश्नवाचक वाक्य कहा जाता है |

उदाहरण : (क) क्या वह प्रतिदिन व्यायाम करती है ।

(ख) क्या सूर्य आग का बड़ा गोला है ।

संकेतवाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

संकेतवाचक वाक्य (Conditional sentence): जिन वाक्यों में एक क्रिया का होना दूसरी क्रिया पर निर्भय करे , उन्हें संकेतवाचक वाक्य कहा जाता है |

उदहारण :

(क) गाडी थी होगी तो हम जा पायेगे ।

(ख) सूर्य उदय होगा तो अन्धकार नष्ट होगा ।

संदेह्वाचाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

संदेह्वाचक वाक्य (sentence indicating doubt) : जिन वाक्यों में क्रिया के होने अथवा करने में सदेह हो , उन्हें संदेह्वाचक वाक्य कहा जाता है | उदाहरण : (क) लगता है , वह काम पूरा नहीं कर पायेगा ।

(ख) शायद में भी वहा जाऊ ।

इच्छावाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

इच्छावाचक वाक्य (Illative sentence): जिन वाक्यों में वक्ता की इच्छा , आशा , शुभकामना , आशीर्बाद , आदि का बोध हो, उन्हें इच्छावाचक वाक्य कहते ।

उदहारण :

(क) ईश्वर तुम्हे सुखी रखे ।

(ख) हम तुम्हारे भविष्य के लिए शुभकामनाये करते है ।

आज्ञावाचक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

आज्ञावाचक वाक्य ( Imprative sentence ) : जिन वाक्यों से आज्ञा , आदेश , अनुमति का अनुरोध हो , उन्हें आज्ञावाचक वाक्य कहते है |

उदहारण :

( क) राजेश, तुम कमरे से बहार चले जाओ |

(ख) कृपया कल फिर आइयेगा |

विस्मियादिबोधक वाक्य किसे कहते है ? उदाहरण लिखिए

विस्मयादिबोधक वाक्य ( Exclamatory sentence ) : जिन वाक्यों में विस्मय, घृणा, शोक, हर्स आदि किसी भावत्मक आवेग का बोध हो, उन्हें विस्मियादिबोधक वाक्य कहा जाता है |

उदहारण :

(क) अरे ! तुम्हारी क्या हालत हो गयी है |

( ख ) छि: ! इतनी गन्दी बदबू !

रचना के आधार पर वाक्य के प्रकार

रचना के आधार के पर वाक्य के प्रकार – रचना के आधार पर वाक्य तीन प्रकार के होते है –

  1. सरल वाक्य
  2. संयुक्त वाक्य
  3. मिश्रित वाक्य

सरल वाक्य किसे कहते है ? उदहारण लिखिए

सरल वाक्य : जिस वाक्य में केवल एक उद्देश्य और एक ही विधेय पाया जाये अथवा जिस वाक्य में केवल एक ही करता और एक ही क्रिया हो, उसे सरल वाक्य या साधारण वाक्य कहते है |

उदहारण – राम कल आएगा |

संयुक्त वाक्य किसे कहते है ? उदहारण लिखिए

संयुक्त वाक्य : जिस वाक्य में दो या दो से अधिक वाक्य स्वतंत्र रूप से संयोजक शब्दों द्वारा ( किन्तु, परन्तु, तथा, या  आदि ) जुड़े हो, वे संयुक्त वाक्य कहलाते है |

उदहारण – सुरेश कल आएगा और परसों चला जायेगा |

मिश्रित वाक्य किसे कहते है ? उदहारण लिखिए

मिश्रित वाक्य : जिस वाक्य में एक मुख्य उपवाक्य और शेष आश्रित उपवाक्य हो, उसे मिश्रित वाक्य कहा जाता है |

मिश्रित वाक्य में उपवाक्य समुच्चयबोधक शब्दों द्वारा जुड़े होते है |

उदहारण – यह वही साईकिल है, जो चोरी हो गयी थी |

 

संकेतवाचक वाक्य के मुख्य उदाहरण

  1. यदि मधु जानती तो जरुर मेरे घर आती |
  2. गाड़ी ठीक होगी तो हम जा पायेगे |
  3. सूर्य उदय होगा तो अन्धकार नष्ट होगा |

FAQ’s

1. रचना के आधार पर वाक्य के कितने प्रकार होते है ?

तीन प्रकार

2. अर्थ के आधार पर वाक्य के कितने प्रकार होते है ?

आठ प्रकार

3. वाक्य का क्या मतलब होता है?

1. दुर्घटना 2. वृत्तांत; हाल 3. समाचार; ख़बर।

4. वाक्य के कितने गुण होते है ?

वाक्य के तीन प्रमुख गुण होते है - आकांक्षा, योग्यता तथा सन्निधि

5. वाक्य कितने प्रकार के होते हैं?

वाक्य के भेद दो प्रकार से किये जाते है - अर्थ के आधार पर तथा रचना के आधार पर

निष्कर्ष –

आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ में आई होंगी  और अब आप जान गये होंगे की वाक्य किसे कहते है और यह कितने प्रकार के होते है वाक्य के उदाहरण और वाक्य की परिभाषा भी अब आप जान गये होंगे । अगर फिर भी आपको कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट करके जरुर बताये हम आपकी मदद जरुर करेंगे ।

1 thought on “वाक्य – वाक्य किसे कहते है | वाक्य के भेद, उदाहरण,परिभाषा”

Leave a Comment