हेल्लो दोस्तों नमस्कार !आज की इस पोस्ट में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में हम हिंदी व्याकरण के महत्पूर्ण भाग के बारे में चर्चा करेंगे । आज हम जानेंगे की लोकोक्ति किसे कहते है, लोकोक्ति की परिभाषा, लोकोक्ति का महत्व तथा लोकोक्ति की विशेषताएं ? अगर आप भी हिंदी मीडियम के छात्र है तो आपको लोकोक्ति के बारे में जानना बहुत ही जरुरी है क्योंकि यह एग्जाम से रिलेटेड और हमारी दैनिक लाइफ से भी रिलेटेड है ।
For GRAMIN DAK SEVAK (GDS UPDATE ) AND INFO VISIT POST GDS
Table of Contents
लोकोक्ति किसे कहते हैं ?
( Lokokti kise kahte hai )
सहिय में प्रचलित वह वाक्यांश जो स्वयं में एक पूर्ण वाक्य होता है, लोकोक्ति कह्त्लाता है । जैसे – धोबी का कुत्ता घर का न घाट का । लोकोक्ति में यह दो गुण विद्दमान रहते है पहला तो लोकोक्ति वाक्य के रूप में प्रयोग हो सकती है तथा दूसरा यह की लोकोक्ति के लिए एक तदनरूप सन्दर्भ की आवश्यकत होती है ।
वा कहावतों का प्रयोग करके वाक्य (भाषा को भी) अधिक प्रमाणिक, युक्तिसंगत, तार्किक तथा जोशीला बनाया जा सकता है। कहावतों के कारण कथन में विशेष प्रभाव आ जाता है। कथन को स्पष्ट करने की दृष्टि से भी लोकोक्तियाँ अत्यन्त महत्वपूर्ण मानी जाती हैं।
लोकोक्ति की परिभाषा
( लोकोक्ति की परिभाषा है लिखिए )
शेष अथवा लोक मानस द्वारा गढ़ी गयी तथा लोक जीवन में प्रचलित एवं स्वीकृत शक्ति को लोकोक्ति कहते हैं। लोकोक्ति के अन्तर्गत केवल वे ही शक्तियाँ समाविष्ट की जाती हैं, जो किसी सत्य, भाव या अनुकूल सत्य को चमत्कारपूर्ण ढंग से प्रकट करती है।
संस्क्रत में कहावतों को भाषा का अलंकार मानकर इनको लोकोक्ति के नाम से भी अभिहित किया जाता रहा है। कहावतों के अन्दर नीतिपरक संकेत भी रहते हैं। आचार-विचार तथा आहार-विहार के सन्दर्भ में भी लोंकोक्तियाँ अनुभव पर आधारित शाश्वत सत्य का प्रतिपादन करती हैं
लोकोक्ति का अर्थ
( ‘लोकोक्ति’ का अर्थ एवं परिभाषा उदाहरण सहित लिखिए ? )
लोकोक्ति का अर्थ है – ‘जनसमाज द्वारा प्रयोग में लाया जाने वाला कोई परम्परागत कथन’ । यह कथन एसा होता है जिसे लोग अपनी बात के समर्थन में प्रयोग करते है । लोकोक्ति दो शब्दों से मिलकर बना है लोक+उक्ति । लोकोक्ति को कहावत,जनश्रुति आदि भी कहा जाता है ।
लोकोक्ति को कहावत भी कहा जाता है। कहावत शब्द संस्कृत के ‘कथावस्तु’ शब्द से विकसित हुआ। इससे यह ध्वनित होता है कि कहावत अथवा लोकोक्ति का सम्बन्ध किसी कथा अथवा कहानी में निहित किसी तथ्य से रहता है।
लोकोक्ति की विशेषताएँ
- संक्षिप्तता – लोकोक्तियाँ संक्षिप्त होती हैं। ये यद्यपि अपने आप में पूर्ण रहती हैं परन्तु किसी सत्य के आधार पर ये मात्र दृष्टान्त उपस्थित करती हैं। अत: इनका आकार बहुत छोटा रहता है।
- स्वतः पूर्णता – लोकोक्तियाँ किसी क्रिया या वाक्य पर आधारित न रहकर अपने आप में एक इकाई रहती है। अतः तथ्य, कथ्य और अर्थ की दृष्टि से वे अपने आप में पूर्ण होती है । उनको समझने के लिए किसी प्रसंग या अन्य वाक्य की आवश्यकता नहीं पड़ती।
- सारगर्भिता– लोकोक्तियाँ किसी कहानी में निहित सत्य पर आधारित रहती है यह सत्य अनुभूत तथा स्वीकृत रहता है। अतः उसको अत्यन्त संक्षेप में सारगर्भित पदों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाता है।
- सरलता तथा सजीवता – लोकोक्तियाँ लोक जीवन से सम्बन्धित अनुभवों पर आधारित रहती है। अपनी स्पष्टता, मधुरता, सहजता तथा सरलता के कारण ये श्रोताओं को प्रभावित करके उनके द्वारा अपने को स्वीकृत करा लेती हैं। लोकोक्तियाँ वस्तुत: लोक मानस की अमूल्य निधि है। अतः लोकमानस की सहजता और सरलता इसमें कूट-कूट कर भरी रहती है।
- वाच्यार्थत – लोकोक्तियाँ प्राय: वाच्यार्थ का ही बोध कराती हैं। इनमें लाक्षणिकता – प्राय: नहीं रहती। ये अपने वाच्यार्थ द्वारा ही जो कुछ कहना इसके प्रतिकूल मुहावरों में लाक्षणिकता रहती है ।
महत्वपूर्ण लोकोक्तियाँ (कहावतें) उनके अर्थ एवं वाक्यों में प्रयोग
1. अन्धा पीसे, कुत्ते खाएँ = मेहनत कोई करे और लाभ कोई उठाए ।
प्रयोग – आज न्याय तो कहीं रहा ही नहीं। भ्रष्टाचारी और चापलूस लोगों का बोलबाला है। स्थिति तो यह है कि अन्धा पीसे, कुत्ते खाएँ ।
2. अधजल गगरी, छलकत जाए = गुणहीन व्यक्ति अपने गुणों का अधिक प्रदर्शन करता है ।
प्रयोग- मोहन एक साधारण क्लर्क है। रिश्वत से उसने धन कमा लिया है, तो उसके दिमाग नहीं मिलते । सच है, अधजल गगरी, छलकत जाए ।
3. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता = बड़े कार्य अकेले व्यक्ति के बूते की बात नहीं होते ।
प्रयोग- मोहन अकेला क्रान्ति नहीं ला सकता। उसे जनता को साथ लेना होगा। अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता ।
4. अन्धेर नगरी चौपट राजा = जहाँ कोई व्यवस्था या न्याय नहीं हो ।
प्रयोग – प्रशासन की बात मत पूछो । वहाँ तो अन्धेर नगरी चौपट राजा की बात चरितार्थ हो रही है ।
5. अपनी गली में कुत्ता भी शेर = अपने घर पर कमजोर व्यक्ति भी स्वयं को ताकतवर समझता है।
प्रयोग – बलदेव अपने घर की छत पर खड़ा होकर रामप्रकाश को गालियाँ बक रहा था । रामप्रकाश ने कहा, अगर ताकत है तो बाहर निकल । अपनी गली में तो कुत्ता भी शेर होता है।
6. अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग = अपनी-अपनी बात को महत्व देना ।
प्रयोग – राजनैतिक दल अपनी-अपनी ढपली, अपना-अपना राग अलापते रहते हैं। उन्हें जनसाधारण की कोई चिन्ता नहीं ।
7. ऊँट के मुँह में जीरा = आवश्यकता से बहुत कम ।
प्रयोग- पाण्डे जी के लिए ये सात पूरियाँ तो ऊँट के मुँह में जीरा सिद्ध होंगी। –
8. एक अनार सौ बीमार = वस्तु कम, माँग अधिक ।
प्रयोग- मोहन ने पेड़े तो मँगवाए पाँच और खाने वाले दोस्त आ गए दस । यह तो एक अनार, सौ बीमार वाली कहावत हो गयी ।
9. जिसकी लाठी उसकी भैस – शक्तिशाली का ही बोलबाला है
प्रयोग – चौधरी जी के सामने कोई मुह नहीं खोलता । चाहे वह सही कहे है या गलत, क्योंकि जिसकी लाठी उसकी भैंस ।
10. जो गरजते है वो बरसते नहीं – डींग मरने वाले कुछ कर नहीं पाते
प्रयोग – तुम्हे उनकी धमकियों से डरने की जरुरत नहीं, क्योंकि जो गरजते अहि वो बरसते नहीं ।
FAQ’s
1. अकेला चना भाड़ नहीं फोड़ सकता’ लोकोक्ति का अर्थ है ?
अकेला व्यक्ति कुछ नही कर सकता
2. होनहार बिरवान के होत चिकने पात लोकोक्ति का अर्थ लिखिए ?
गुणवान के गुण बचपन मे ही दिखाई देने लगते है ।
3. पर उपदेश कुशल बहुतेरे लोकोक्ति का अर्थ ?
दूसरों को उपदेश देने को आसान समझना
4. चोर की दाढ़ी में तिनका लोकोक्ति का अर्थ
दोषी व्यक्ति स्वयं डरता है।
5. काला अक्षर भैंस बराबर लोकोक्ति का अर्थ लिखिए ?
बिलकुल अनपढ़
6. अधजल गगरी छलकत जाए लोकोक्ति का अर्थ ?
अधुरा और ओछा व्यक्ति इतराता है ।
7. अंधों में काना राजा लोकोक्ति का अर्थ ?
मूर्खो में समझदार का सम्मान होना ।
8. अंधेर नगरी चौपट राजा लोकोक्ति का अर्थ ?
जहाँ राजा या मालिक मूर्ख होता है वहाँ अन्याय तो होगा ही ।
9. आम के आम गुठलियों के दाम लोकोक्तियों का अर्थ लिखिए?
एक कार्य करने से ही दोहरा लाभ प्राप्त करना।
आज आपने सीखा
आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की लोकोक्ति किसे कहते है, लोकोक्ति की परिभाषा, लोकोक्ति का अर्थ proverbs in hindi आदि । अगर आप एक स्टूडेंट्स है तो हमारे इस ब्लॉग को सब्सक्राइब जरुर करे क्योंकि हम प्रतिदिन एसे ही एग्जाम से रिलेटेड मटेरियल इस ब्लॉग पर डालते रहते है । अगर आपको लोकोक्ति को समझने में कोई दिक्कत आ रही है तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपकी मदद जरुर करेंगे । धन्यवाद
2 thoughts on “लोकोक्ति किसे कहते हैं ?”