Table of Contents
GPS in Hindi
हेलो दोस्तों इस पोस्ट में आपका हार्दिक स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम जानेगे की gps क्या है और gps का पूरा नाम क्या होता है तथा जीपीएस का अविष्कार किसने और कब किया था एवं जीपीएस का हमारी दैनिक जीवन में क्या क्या उपयोग है तो चलिए शुरू करते है और जानते है की जीपीएस क्या है –
GPS क्या है ? ( What is GPS in Hindi )
GPS – वैश्विक स्थैतिक निकाय ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम का संक्षिप्त नाम जीपीएस है जिसका उपयोग लोकेशन पता करने के लिए किया जाता है आजकल यह निकाय मोबाइल तथा कम्पूटरों में भी प्रयुक्त किया जाता है तथा इस तकनीक का उपयोग नेवीगेशन यह रास्ता पढ़ने के लिए किया जाता है इसका उपयोग हवाई जहाज बस कार रेल आदि सभी वाहनों में किया जाने लगा है जिससे कहीं भी रास्ता आसानी से ज्ञात किया जा सकता है तथा अपनी लोकेशन से किसी अन्य लोकेशन की दूरी भी ज्ञात की जा सकती है।
GPS के उपयोग ( Uses of GPS in Hindi )
GPS के उपयोग – GPS के अग्रलिखित उपयोग निम्न है
- जल, वायु तथा थल पर रास्ता ढूढने में सहायता प्रदान करता है |
- किसी Location का नक्शा बनाने में सहायक होता है |
- इसकी सहायता से गतिमान वस्तु की चाल ज्ञात की जा सकती है |
- ग्लेशियर या पहाड़ की ऊचाई में परिवर्तन होने पर उसे ज्ञात किया जा सकता है |
- हवाई जहाज के ट्रेफिक व्यवस्था को नियंत्रित करने में सहायता प्रदान करता है |
- सम्पूर्ण विश्व में मानक समय निर्धारित करने में सहायक है |
- पशु एवं पक्षियों के स्थान्तरण का अध्ययन करना संभव है |
- कम दृष्टी वाले व्यक्ति के स्थान से दुसरे स्थान तक जाने में सहायक होता है |
GPS कैसे काम करता है ? ( How to work GPS in Hindi )
GPS से लोकेशन कैसे पता करे ?
GPS का इतिहास ( History of GPS in Hindi )
GPS के अनुप्रयोग
- नक्शा तैयार करना
- समय का सही से आंकलन करने के लिए |
- मोबाइल फ़ोन के साथ एकीकरण
- वाहनों का पता लगाना के लिए
- खनन पर्यावरण सरंक्षण के लिए |
- प्रतिबंधिंत क्षेत्र जैसे सेना, उच्च अधिकारी, सुरक्षा संसथान आदि में |
GPS का पूरा नाम ( GPS full form in Hindi )
जीपीएस का पूरा नाम ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम ( GPS – Global positioning system ) है | यह एक ग्लोबल नेविगेशन सेटेलाइट सिस्टम है जिसका प्रयोग किसी भी चीज की पोजीशन को बताना होता है |
GPS में नेविगेशन कैसे होता है ?
FAQ’s
1. 1. जीपीएस का अविष्कार कब हुआ ?
जीपीएस प्रोजेक्ट को सबसे पहले US की एक संस्था जिसका नाम यूएस डिपार्टमेंट ऑफ़ डिफेन्स ने शुरू किया था | लेकिन जीपीएस प्रोजेक्ट में सफलता सन 1995 में मिली थी |
2. 2. gps का अविष्कार किसने किया ?
जीपीएस का अविष्कार चार लोंगो ने मिलकर किया था Ivan A. Getting, Bradford Parkinson, और Roger L. Easton ने मिलकर जीपीएस का अविष्कार किया था इसलिए जीपीएस के अविष्कार का श्रेय किसी एक व्यक्ति को नही जाता
3. full form of gps
Global positioning system (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम )
4. 4. gps का हिंदी नाम क्या होता है ?
gps का हिंदी नाम ‘वैश्विक स्थैतिक निकाय’ होता है |
आज आपने सीखा
आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और अब आप जान गए होंगे की GPS क्या है और जीपीएस का पूरा नाम क्या होता है और हमारी दैनिक जीवन में जीपीएस का क्या उपयोग है | तथा जीपीएस कितने प्रकार के होते है और जीपीएस का उद्धेश्य क्या है तथा जीपीएस की खोज किसने की और भविष्य में जीपीएस का क्या महत्व होगा |