हेल्लो दोस्तों नमस्कार ! इस पोस्ट में आपका स्वागत है, आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है तथा पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं? एग्जाम में कई बार यह प्रश्न पूछा जाता है इसलिए यह इम्पोर्टेन्ट प्रश्न है । इसलिए पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े । तो चलिए पोस्ट शुरू करते है और जानते है की purushvachak sarvanam ke kitne bhed hote hai
For GRAMIN DAK SEVAK (GDS UPDATE ) AND INFO VISIT POST GDS
“मैने तुम्हे बताया था की वह आज दफ्तर नहीं आएगी” इस वाक्य में तीन सर्वनाम है मैंने, तुम्हे, और वह । इनमे मैं – कहने या बोलने वाले के लिए; तुम – सुनने वाले के लिए तथा वह- अन्य पुरुष के लिए प्रयोग किये गए है । ये सभी पुरुषवाचक सर्वनाम है । इन्ही के आधार पर पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद किये गए गए ।
Table of Contents
पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
purushvachak sarvanam ke kitne bhed hote hai – पहले तो हमें पुरुषवाचक सर्वनाम के बारे में जान लेना चाहिए । जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा दूसरों के लिए या खुद के लिए बोलने या सुनने के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
पुरुषवाचक सर्वनाम मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है –
- उत्तम पुरुष ( First person )
- मध्यम पुरुष ( second person )
- अन्य पुरुष ( third person )
तो चलिए अब पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रकारों को विस्तार से समझते है ।
उत्तम पुरुष ( First person ) – बोलने वाला व्यक्ति स्वयं अपने लिए जिन सर्वनामों का प्रयोग करता है, उत्तम पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – मै, मेरा, मुझे, हम, हमारा, हमारे, हमको, हमें आदि ।
उतम पुरुष के कुछ उदाहरण
- मैं पढाई करना चाहता हूँ।
- मेरा शहर छतरपुर है।
- मैं मध्यप्रदेश में रहता हूँ।
- मैं रोजाना क्रिकेट खेलता हूँ।
- मेरे बहुत सारे मित्र हैं।
- मैं दिल्ली जा रहा हूँ।
- मुझे कॉलेज जाना पसंद है।
- मेरा घर इंदौर में है।
- मुझको बारिश पसंद है।
- इस साल मेरे नंबर बहुतअच्छे आये हैं।
मध्यम पुरुष ( second person ) – जो सर्वनाम शब्द सुनने वाले के लिए प्रयुक्त किये जाते है, उन्हें मध्यम पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – तू, तुम, तेरा, तुझे, तुम्हे, तुम्हारे, आप, आपका, आपसे, आपने आदि ।
मध्यम पुरुष के कुछ उदाहरण
- तुम मुझे बहुत पसंद हो।
- तेरा नाम क्या है?
- तुमको किसी दूसरी जगह रहना चाहिए।
- जो मैंने तुझे कहा था तू वही करना है।
- तू बोलता है तो सब ठीक ही होगा।
- आप आज ठीक नहीं लग रहे।
- तुम यहाँ आकर बैठ सकते हो ।
- आपका नाम क्या है?
- आजकल आप दिख नहीं रहे हो हैं ?
अन्य पुरुष ( third person ) – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाला व्यक्ति अपने अथवा सुनने वाले व्यक्ति के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है, उन्हें अन्य पुरुष सर्वनाम कहते है । जैसे – वह, वे, उसे, उसको, उन्होंने, उन्हें, उनके आदि ।
- वह क्रिकेट बहुत अच्छा खेलता है।
- मैंने आपको कुछ बताया था|
- वह पढाई में कमजोर है।
- वह विदेश जाने के सपने देख रहा है।
- उसका सपना एक दिन जरुर पूरा होगा।
- मैंने उसे कहा था कि उसे वहां नहीं जाना चाहिए।
- यह नोटबुक उसकी है।
- उन सबको यहाँ लेकर जल्दी आओ।
- इनकी तुममे कोई रूचि ही नहीं है।
- इन्हें बाहर का रास्ता दिखादो।
पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है ?
जो सर्वनाम शब्द बोलने वाले, सुनने वाले अथवा जिसके बारे में कुछ कहा जाये, उसके लिए प्रयुक्त हो, वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।
ये भी पढ़े –
- Vachya Kitne Prakar Ke Hote Hain | वाच्य कितने प्रकार के होते हैं
- राष्ट्रभाषा किसे कहते है | राष्ट्रभाषा का अर्थ, परिभाषा तथा विशेषताएं
- क्रिया विशेषण किसे कहते है , क्रिया विशेषण के भेद | Adverb in Hindi
note – यदि एक ही वाक्य में उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष और अन्य पुरुष तीनो पुरुषवाचक सर्वनाम एक साथ कर्ता के स्थान पर आते है, तो इनके क्रम हम इस प्रकार रखते है – पहले मध्यम पुरुष, फिर अन्य पुरुष और अंत में उत्तम पुरुष ।
पुरुषवाचक सर्वनाम के 10 उदाहरण
- मैं अभी घूमना चाहता हूँ।
- वह बहुत ईमानदार लड़का है।
- तुझे सोच समझकर बोलना चाहिए।
- मैं अपनी जिम्मेदारी उठाना चाहती हूं।
- मैं पढ़ाना चाहती हूँ।
- तू जब तक आई तब फिल्म पूरी खत्म हो गई ।
- आजकल आप क्या काम करतें हो।
- तुम मुझे अच्छे लगते हो।
- मैं गाना गाना चाहता हूं।
- आप जहाँ भी रहती हैं वहां खुशियों का माहौल रहता है।
- मैं खाना खाना चाहती हूँ।
- तुम मुझसे कही दूर चले जाओ।
- तुम्हारा नाम क्या है?
- तुम कहा से आये हो ?
FAQ’s
1. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं?
पुरुषवाचक सर्वनाम मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है - उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, अन्य पुरुष
2. पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते हैं?
जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग वक्ता द्वारा दूसरों के लिए या खुद के लिए बोलने या सुनने के लिए किया जाता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
3. पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने उपभेद होते हैं?
पुरुषवाचक सर्वनाम के मुख्य रूप से तीन उपभेद होते है - उत्तम पुरुष, मध्यम पुरुष, अन्य पुरुष
4. पुरुषवाचक सर्वनाम की परिभाषा
जो सर्वनाम शब्द बोलने वाले, सुनने वाले अथवा जिसके बारे में कुछ कहा जाये, उसके लिए प्रयुक्त हो, वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।
आज आपने सीखा
आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गए होंगे की पुरुषवाचक सर्वनाम किसे कहते है और पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं ( purushvachak sarvanam ke kitne bhed hote hai )। अगर आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कोई समस्या हो तो हमें कमेंट करके जरुर बताएं हम आपकी मदद जरुर करेंगे । धन्यवाद
1 thought on “पुरुषवाचक सर्वनाम के कितने भेद होते हैं | purushvachak sarvanam ke bhed”