10 टिप्स याद कैसे करे जल्दी याद करने के लिए क्या करे Hindi में

 याद कैसे करे

याद कैसे करे – हेलो दोस्तों इस blog पोस्ट में आपका स्वागत है आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की याद कैसे करे | कई बार परीक्षा और प्रतियोगिता में सफलता के जानलेवा दवाब के चलते सभी छात्रो के सामने जल्दी याद करने और याद रखने की ये भीषण समस्या सामने आती ही है अधिकतर छात्र अकसर ये शिकायत करते है की मुझे याद नहीं होता या में याद तो कर लेता हूँ मगर में लिखते  समय भूल जाता हूँ या घर पर तो सही लिख लेता हूँ मगर परीक्षा में लिखते समय गलती हो जाती है या में ये नहीं जान पाता हूँ की जो में जानता हूँ उसे कैसे बताऊ या कहा से लिखना या बोलना शुरू करू |

yaad kaise kare

 

 

आज हम आपको बताने वाले है जल्दी याद करने के वैज्ञानिक तरीके |विज्ञानं हमें हमारी सभी समस्याओ का विश्लेषण करना और उनका समाधान खोजना सिखाता है अगर आपको ये पता चल जाये की आपकी समस्या क्या है तो समाधान की तलाश का पहला चरण पूरा हो गया जल्दी याद भी न होना एक समस्या है और विज्ञानं के पास इसका भी समाधान है आइये इस अनुभव सिध्द पध्दति को समझने और सीखने का प्रयास करे इस पध्दति से कठिन से कठिन और लम्बे से लम्बे उत्तर को आप याद भी कर लेगे और लिख भी ले जायेगे | तो चलिए शुरू करते है

10 टिप्स याद कैसे करे जल्दी याद करने के लिए क्या करे Hindi में

 

  1.  जब भी आपको किसी भी प्रश्न का उत्तर याद करना हो, तो आपको सबसे पहले एकांत में किसी शांत जगह पर बैठना चाहिए|
  2. याद करते समय हमारा दिमाग और मन  पूरी तरह से फ्रेश होना चाहिए उस समय किसी तरह की हड़बड़ी, परेशानी, उथल-पुथल,तनाव,चिंता,दुःख या क्रोध इनमे से कुछ भी नहीं होना चाहिए|
  3. जिस उत्तर को जल्दी याद करना हे, तो उसे रटना नहीं चाहिए यहाँ पर रटने का मतलब है बिना सोचे समझे उत्तर के केवल कुछ शब्दों या एक-दो वाक्यों को ही जल्दी-जल्दी बार-बार- दोहराना. रटने से उत्तर दिमाग में गहरे से बैठ नहीं पता और उसे हम जल्दी ही भूल जाते है|
  4. ये जल्दी याद करने की परम्परागत पध्दति गलग और अवैज्ञानिक हे.वैज्ञानिक पध्दति से याद करने के लिए अपने उत्तर को धीरे-धीरे रुक-रुक कर, समझ-समझ कर एक बार में शुरू से अंत तक पूरा एक साथ ही पढ़िए|
  5. उसके बाद अपनी उत्तर पुस्तिका (notebook) को बंद कर के ऊपर आसमान में देखते हुए या फिर अपनी आँखों को बंद करके पूरे उत्तर को एक सिरे से दुसरे सिरे तक अपने दिमाग में घुमाइए इससे पूरे उत्तर की मोटी – मोटी  रूप -रेखा पर दिमाग की पकड़ बन जाएगी|
  6. इन दोनों स्टेपो  को कुल पाच बार एक साथ ही दोहराइए,  अर्थात पाच बार पूरे उत्तर को धीरे – धीरे समझ-समझ कर पढ़िए और फिर अपनी  उत्तर-पुस्तिका को बंद कर के अपने दिमाग में पूरे उत्तर को घुमाइए|
  7. अब पूरे उत्तर को बिना नक़ल मारे जल्दी-जल्दी तेज़ रफ़्तार से लिखिए लिखने के दोरान उत्तर बीच-बीच में कोई-कोई चीज भूल  जाये
  8. तो उसके लिए खाली जगह छोड़ते चले जाइये. इस तरह से पूरा उत्तर लिख डालिए और तब घडी देखिये और उत्तर लिखने में लगा समय नोट कर लीजिये|
  9. अब अपनी उत्तर पुस्तिका खोलिए और लिखते समय जितने शब्द या वाक्यांश याद न आने के कारण छोट गये थे, उनकी खली जगहों को उत्तर पुस्तिका से देख कर दुसरे रंग की स्याही से भर दीजिये|
  10. अब एक बार और अपने पूरे उत्तर को दिमाग में घुमा कर किसी नए पन्ने पर समय नोट कर के लिख डालिए|

याद करने का तरीका

इस तरह आप अपने प्रयोग के अंत में देखेगे की आपको न केवल उत्तर याद हो गया,बल्कि आपका आत्म्बिश्वास भी बढ़ गया और जब एक बार आत्म्बिश्वास पैदा हो गया तो फिर तो कोई भी उत्तर आपके लिए बड़ा या कठिन लगेगा ही नहीं. आशा है की यह टिप्स आपके लिए उपयोगी होगे और आप इसे जरूर फोलो करोगे | अगर आपको यह विधि कठिन या आपको समझ में नही आई है तो आप इस दूसरी विधि से भी अपने प्रश्न के उत्तेर को बहुत ही जल्द याद कर लोगो तो चलिए दूसरी मेथड्स स्टार्ट करते है |

काव्य किसे कहते है ? खंडकाव्य, महाकाव्य परिभाषा | Poetry in Hindi

क्रिया विशेषण किसे कहते है , क्रिया विशेषण के भेद | Adverb in Hindi

क्रिया किसे कहते है ? क्रिया के प्रकार, परिभाषा, भेद | verb in Hindi

जल्दी याद करने का सबसे आसान तरीका

आज के समय में विज्ञान के पास हमारी हर समस्या का समाधान है चाहे वह किसी टेक्नोलजी का हो या फिर हमारी पढ़ाई से हो हर प्रकार की समस्या का समाधान है। विज्ञान ने प्रश्नों को जल्दी याद करने के लिए भी कुछ निष्कर्ष निकाले हैं जिनका अध्ययन हम इस पोस्ट में करेंगे । वैसे तो हमें कई प्रश्नों के उत्तर लिखते समय ही याद हो जाते हैं लेकिन कई ऐसे प्रश्न होते हैं जिनकी उत्तर काफी बड़े और कठिन होते हैं जिनको याद करना हमारे लिए एक समस्या हो जाती है|
और हमें इसका दवाब रहता है कि कहीं यही प्रश्न परीक्षा में ना आ जाए तो जल्दी याद करने के लिए आपको कुछ स्टेशनों को फॉलो करना पड़ेगा। जल्दी याद करने के लिए सबसे पहले तो हमारा शरीर स्वस्थ होना चाहिए और इसके साथ साथ हमें कोई मानसिक तनाव भी नहीं होना चाहिए क्योंकि मानसिक तनाव के चलते मन एक जगह पर एकत्रित नहीं हो पाता और हमें प्रश्नों के उत्तर याद नहीं होते ।
हमें हमारे शरीर को स्वस्थ रखने के लिए हमें सुबह से एक्सरसाइज और व्यायाम करना चाहिए तथा इसके साथ साथ समय-समय पर खाना खाना चाहिए तथा दिन में बार बार पानी पीना चाहिए और हमें अपनी दैनिक जीवन में खेलों को भी महत्व देना चाहिए चाहे वह कोई सा भी खेल हो। यह तो हो गई हमारी स्वस्थ शरीर के लिए कुछ जानकारी जिसको आपको जरूर फॉलो करना चाहिए।

10 टिप्स याद कैसे करे जल्दी याद करने के लिए क्या करे Hindi में

  • शांत जगह पर ही पढाई करे|
  • पढने की उत्सुकता को बढ़ाएं |
  • रात को सोने से पहले पढ़ना |
  • विषय  को अपनी जिंदगी के साथ जोड़कर समझने की कोशिश करे |
  • Read Formulas ( विषय से सम्बंधित सूत्रों को पढ़े )
  • regularity ( रोज पढने की आदत डाले )
  • पढ़े हुए Chapters को समय समय पर दोहराते रहे |
  • मन में बार बार पढना |
  • लिखकर याद करना |

कठिन वा बड़े प्रश्नों के उत्तर को जल्दी याद कैसे करे

बड़े व कठिन प्रश्नों के उत्तर को याद करने के लिए सबसे पहले आपको प्रश्न को अच्छे से समझना होगा की प्रश्न कहना क्या चाहता है। इसके लिए आप प्रश्न को अच्छी तरह से पढ़ें और प्रश्न का मंथन करें। इससे आपको यह पता चल जाएगा कि प्रश्न हमसे क्या कहना चाहता है।
यह स्टेप फोलों कहन की बाद अब आप प्रश्न के उत्तर को एक बार अच्छी तरह से अपनी उत्तर पुस्तिका से पढ़ ले अब पढ़ने के बाद आप प्रश्न के उत्तर को एक बार आंख बंद करके अपने मन में उत्तर को सोचे और अब सोचने के बाद एक बार फिर अपने प्रश्न के उत्तर को पढ़ें और फिर से अपने मन में आंख बंद करके सोचे ।

याद कैसे करे

यह स्टेप दो बार फॉलो करने के बाद आपको प्रश्न का उत्तर थोड़ा बहुत याद हो गया होगा अब जितना होता आपको याद हो गया है उसे बिना देखे अपनी कॉपी में लिखें और आप जहां पर उत्तर भूल गए होंगे वहां खाली जगह छोड़ दें और बाकी का उत्तर लिखते रहें। उत्तर लिखने के बाद अपनी उत्तर पुस्तिका से फिर से मिलान करें और अब आपने जहां जहां खाली जगह छोड़ी थी उसको किसी दूसरे रंग के पेन से अपनी उत्तर पुस्तिका की हेल्प से  भर दे और यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद अब आप अपने उत्तर को पुनः अपनी उत्तर पुस्तिका से दोहराएं और फिर बाद में आंख बंद करके अपने मन में उत्तर को बार-बार याद करने का प्रयास करें।

याद कैसे करे

अब आपको उत्तर का अधिकांश भाग याद हो गया होगा।
अब आप बिना देखे एक बार अपना पूरा उत्तर कॉपी में नोट करें और अब फिर से अपनी उत्तर पुस्तिका से मिलान करें। यह सब स्टेप फॉलो करने के बाद  आपको उत्तर एकदम याद हो गया होगा। लेकिन यह उत्तर आपको ज्यादा समय तक याद नहीं रहेगा। एक क्वेश्चन को और उसके उत्तर को लंबे समय तक याद रखने के लिए आप उत्तर को समय-समय पर दोहराते रहें और उत्तर को बिना देखे अपने शब्दों में लिखने का प्रयास बार-बार करते रहे ।

अंतिम शब्द ( Conclusion )

आशा है की यह पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी और अब आप जान गये होंगे की याद कैसे करे और याद करने का सबसे आसान तरीका क्या है | तो इस प्रकार आपको एक उत्तर लंबे समय के लिए याद हो जाएगा। तो देखिए आपने कुछ ही स्टेपो को फॉलो करके लंबे लंबे उत्तर को आसानी से वा लंबे समय के लिए याद याद कर सकते हैं। आशा है कि यह जानकारी आपके लिए अच्छी वा उपयोगी होगी।

 

1 thought on “10 टिप्स याद कैसे करे जल्दी याद करने के लिए क्या करे Hindi में”

Leave a Comment