IPS – आई पी एस यानि इन्डियन पोलिस सर्विस एक बहुत बड़ी पोस्ट हे लेकिन एक आईपीएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं होता हे लेकिन लोग फिर भी कड़ी मेहनत करते हे लेकिन फिर भी कई लोग इसमें सफल नहीं हो पाते और कई लोगो को ये पता नहीं होता हे की आईपीएस ऑफिसर कैसे बने यदि आपको एक आईपीएस ऑफिसर बनना हे तो आपको ये पोस्ट जरूर पढनी चाहिए तो चलिए शुरू करते हे|
- आई पी एस के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए|
- आई पी एस का काम क्या होता हे|
- 12वी के बाद आई पी एस कैसे बने|
- आई पी एस का पूरा नाम क्या हे|
आईपीएस का पूरा नाम हे इन्डियन पोलिस सर्विस एक आई पी एस ऑफिसर बनने के लिए आपको कई एग्जाम पास करने होगे फिजिकल टेस्ट देना होता हे ट्रेनिंग देनी होती हे और भी कई सारे टेस्ट देने होते हे ये सब क्लियर करने के बाद ही आपकी पोस्टिंग होती हे और एक आईपीएस ऑफिसर कहलाते हे|
- आई पी एस ऑफिसर एग्जाम एलिगिबिलिटी
- आई पी एस बनने के लिए आपकी उम्र 21 से 30 के बीच में होनी चाहिए लेकिन यहाँ पर sc\st कैंडीडेट के लिए 5 साल की छूट हे
- आपके पास बेचलर डिग्री होनी चाहिए किसी भी फील्ड में
- आइपीएस एग्जाम को, इंडिया,नेपाल और भूटान के लोग दे सकते हे
शारीरिक योग्यता आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए
पुरुष (मेल) : पुरुष के लिए कम कम से 165cm लम्बाई होनी चाहिए ये जनरल कैंडिडेट के लिए हे अगर आप एससी (sc)\ ओबीसी (obc) कैटेगरी के हे तो इसके लिए आपकी कम से कम हाईट 160cm होनी चाहिए इसके अलावा 84cm सीना होना चाहिए
महिला (female) : महिला के लिए हाईट कम से कम 150cm होनी चाहिए जों की जनरल कैंडिडेट के लिए हे एस सी \ओबीसी केटेगरी के महिलाओ के लिए लम्बाई 145cm होनी चाहिए इसके साथ ही महिलाओ की चेस्ट 79cm होनी चाहिए
ऑय साईट(eye sight) : ठीक आखो का विज़न 6\6 या 6\9 होना चाहिए और विक आई विज़न 6\12 या 6\9 होना चाहिए
आईपीएस ऑफिसर कैसे बने
- बारह्बी क्लास पास करे
एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वी की परीक्षा पास करनी होगी किसी भी स्ट्रीम से चाहे बो साइंस , कोमर्स , हो या फिर आर्ट्स सब्जेक्ट्स हो बस आपको सबसे पहले बारह्बी पास करनी होगी
2. अब ग्रेजुएसन पूरी करे किसी भी कोर्स में
जैसे ही आप 12बी पास करले इसके बाद अब आपको अपने हिसाब से जिस भी सब्जेक्ट्स में इंटरेस्ट हे उसमे अपनी ग्रेजुयेसन \डिग्री पूरी करे क्योंकि एक आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ग्रेजुएट होना बेहद जरूरी हे तभी आप आईपीएस एग्जाम में बैठ सकते हे
3. अब UPSC एग्जाम के लिए अप्लाई करे
जैसे ही आपको ग्रेजुयेसन पूरी हो जाए तो इसके बाद आप upsc एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा या फिर आप चाहे तो फाइनल इयर में भी इस एग्जाम के लिए अप्लाई कर सकते हे तो अगर आप IAS, IPS, IRS जैसे एग्जाम देने हे तो सभी के लिए आपको upsc एग्जाम देना होगा क्योंकि upsc ही इन एग्जाम को कंडक्ट करता हे और ये सबसे मुस्किल एग्जाम हे
जैसे ही आप upsc एग्जाम के लिए अप्लाई कर देते हे इसके बाद आपको 3 मेन एग्जाम को क्लियर करना होता हे सबसे पहले होता हे प्रेलिमिनरी एग्जाम, दूसरा मेन एग्जाम और लास्ट में होता हे इंटरव्यू ये सब क्लियर करने के बाद आपको ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता हे और आप एक ips ऑफिसर बन जाते हे
4. अब प्रेलिमनरी एग्जाम क्लियर करे
उपीएससी एग्जाम में अप्लाई करने के बाद अब आपको सबसे पहला एग्जाम क्लियर करना होगा जिसका नाम हे THE PRELIMINARY EXAM इसमें दो पेपर होते हे और दोनों ही ऑब्जेक्टिव वाले सवाल होते हे यानी चार ओपसन वाले तो दोनों पेपर 200-200 के होगे तो नेक्स्ट एग्जाम में जाने के लिए आपको इस एग्जाम को क्लियर करना होगा जो की बेहद जरूरी हे
5. अब मेन एग्जाम क्लियर करे
जैसे ही आप पहले एग्जाम को क्लियर कर लेते हे इसके बाद अब आपको मेन एग्जाम क्लियर करना होगा जो की बहुत मुश्किल होता हे इसमें आपको टोटल 9 पपर देने होगे जिसमे आपको रिटन(written exam) के साथ इंटरव्यू भी देना होता हे ये थोडा मुश्किल होता हे तो इस एग्जाम को बहुत लोग क्लियर नहीं कर पते तो अगर आपको ips ऑफिसर बनाना हे तो आपको अच्छे से और एग्जाम में टॉप मार्क्स लाने होगे
6. अब इंटरव्यू राउंड क्लियर करे
जैस ही आपके दोनो राउंड क्लियर होगे उसके बाद अब आपको पर्सनल इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता हे जो की करीब 45 मिनट का होता हे तो आपको इंटरव्यू क्लियर करना होगा यहाँ पर कई इंटरव्यू लेने वाले पेनल होते हे जो आपसे काफी मुश्किल और ट्रीकी सवाल पूछते हे तो आपको इसके लिए तैयार रहना होगा तभी आप एक काबिल आईपीएस ऑफिसर बन सकते हे
7. अब आईपीएस ऑफिसर की ट्रेनिंग पूरी करे
जैसे ही आप[ ये साडी चीजे क्लियर कर लेते हे इसके बाद आपको आईपीएस ऑफिसर बनने के लिए ट्रेनिंग पूरी करनी होती हे तो इसके लिए आपको मसूरी या हेदराबाद जैसे शहरो में ट्रेनिंग के लिए भेजा जाता हे जैसे ही आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाती हे उसके बाद पोस्टिंग डी जाती हे तो इस तरह आप एक आईपीएस ऑफिसर बन सकते हे
हमें आशा हे की आपको ये सब कुछ समझ में आ गया होगा THANK YOU SO MUCH
also read click here